Connect with us

Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल को दी विकास कार्यों की सौगात, विंटर कार्निवल में भी लिया हिस्सा

Published

on

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल को दी विकास कार्यों की सौगात, विंटर कार्निवल में भी लिया हिस्सा


नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेट्रोपोल स्थित शत्रु संपत्ति में प्रस्तावित कार पार्किंग निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसके तहत यहां लगभग 600 वाहनों की क्षमता वाली कार पार्किंग विकसित की जाएगी। इससे आने वाले समय में नैनीताल शहर में लंबे समय से चली आ रही पार्किंग समस्या के समाधान की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। इसके साथ ही मेट्रोपोल क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और एलिवेटेड सड़क के निर्माण की योजना भी शामिल है।

131 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीताल पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण शहर है, जहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। अब तक पार्किंग और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में पर्यटकों को परेशानी होती थी, लेकिन नई पार्किंग के निर्माण से उन्हें काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने करीब 131 करोड़ रुपये की लागत से अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

सीएम धामी ने नैनीताल विंटर कार्निवल में भाग लिया

इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में आयोजित विंटर कार्निवल में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश और प्रेरणा से प्रदेश भर में “वन डिस्ट्रिक्ट वन फेस्टिवल” कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी क्रम में विंटर कार्निवल के माध्यम से शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह संकल्प उत्तराखंड में 12 महीने पर्यटन को मजबूत करेगा, जिससे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने नैनीताल में कुल 121 करोड़ 52 लाख 46 हजार रुपये की लागत से 13 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर 42 करोड़ 77 लाख 31 हजार रुपये की लागत से बनने वाली बहुप्रतीक्षित मेट्रोपोल सर्फेस पार्किंग का भूमि पूजन भी किया गया। वहीं, 30 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत की दो योजनाओं का लोकार्पण तथा 90 करोड़ 86 लाख 46 हजार रुपये की लागत की 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

सूखाताल झील को बनाया जा रहा टूरिस्ट डेस्टिनेशन

इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने 29 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से सूखाताल झील को रिचार्जिंग जोन एवं टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की योजना का उल्लेख किया। इस योजना के अंतर्गत दो झीलों का निर्माण, डक्ट निर्माण, एयरेशन प्लांट की स्थापना, 9 दुकानों का निर्माण, शौचालय ब्लॉक, लिफ्ट व ट्रांजिट भवन तथा झील के चारों ओर पैदल पथ का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से हल्द्वानी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (कालाढूंगी रोड) में पुस्तकालय भवन की संरचनात्मक दृढ़ता एवं पुनरुद्धार कार्य कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें 9.63 करोड़ रुपये की लागत से बेतालघाट क्षेत्र में दूनीखाल–रातीघाट पाडली मोटर मार्ग पर प्री-स्ट्रेस मोटर पुल निर्माण, 34.03 करोड़ रुपये की लागत से नैनीताल तल्लीताल में ऑटोमेटेड मैकेनाइज्ड मल्टीलेवल पार्किंग (202 चार पहिया व 96 दो पहिया वाहन क्षमता), तथा 38.57 करोड़ रुपये की लागत से रामनगर पुरानी तहसील भूमि पर बहुमंजिला पार्किंग (343 वाहन क्षमता व 16 दुकानें) शामिल हैं। इसके अलावा रामनगर में डीएमएफ योजना के अंतर्गत दो स्थानों पर 10.29–10.29 लाख रुपये की लागत से सर्वो वोल्टेज स्टेबलाइजर की स्थापना की जाएगी।

शिक्षा और बुनियादी ढांचे को भी मिलेगा बल

अन्य योजनाओं में 60.57 लाख रुपये की लागत से बेतालघाट के ग्राम अमेल में लिफ्ट सिंचाई योजना, 61.23 लाख रुपये की लागत से हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के चार विद्यालयों में मरम्मत व निर्माण कार्य, 4.04 करोड़ रुपये की लागत से लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के 14 विद्यालयों एवं एक आंगनबाड़ी केंद्र में मरम्मत व निर्माण, 2.08 करोड़ रुपये की लागत से कालाढूंगी विधानसभा में विद्यालय, सड़क, सीएचसी व उपकेंद्र से जुड़े कार्य, 78.22 लाख रुपये की लागत से रामनगर विधानसभा क्षेत्र के चार विद्यालयों में मरम्मत कार्य तथा 28.82 लाख रुपये की लागत से गौला नदी के दानीजाला में रिवर क्रॉसिंग केबल निर्माण शामिल है।

अंत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये सभी योजनाएं नैनीताल जनपद के आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाने, पर्यटन सुविधाओं के विस्तार, रोजगार के नए अवसर सृजित करने और जनसुविधाओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य समयबद्ध तरीके से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement