Uttarakhand
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा, कृषि योजनाओं के लिए मिली ₹3800 करोड़ की सैद्धांतिक मंजूरी
नई दिल्ली: उत्तराखंड के कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर प्रदेश की कृषि योजनाओं और उनके विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने बैठक में राज्य के किसानों की प्रमुख समस्याएं उठाते हुए जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, बीज वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने, और स्टेट मिलेट मिशन के प्रभावी संचालन के लिए सहयोग मांगा।
यह भेंट उत्तराखंड के कृषि भविष्य को लेकर केंद्र और राज्य के साझा प्रयासों की एक मजबूत कड़ी के रूप में देखी जा रही है।