Uttarakhand

मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल रूप से किया मोस्टामानू महोत्सव का शुभारंभ, कहा – “यह पर्व हमारी संस्कृति का गौरव”

Published

on


पिथौरागढ़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मौसम खराब होने के चलते पिथौरागढ़ में आयोजित “मोस्टामानू महोत्सव – 2025” में वर्चुअली प्रतिभाग किया। वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए मुख्यमंत्री ने आयोजनकर्ताओं, कलाकारों और महोत्सव में शामिल सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं और इस पारंपरिक उत्सव की महत्ता को रेखांकित किया।

महोत्सव हमारी सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा, “मोस्टामानू महोत्सव पिथौरागढ़ की सांस्कृतिक विरासत और हमारी पारंपरिक मान्यताओं का प्रतीक है। यह आयोजन न केवल हमारी प्राचीन परंपराओं को जीवित रखता है, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करता है।”

उन्होंने आयोजन में भाग ले रहे स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों और दर्शकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के पर्व क्षेत्रीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अहम भूमिका निभाते हैं।

हवाई कनेक्टिविटी से खुल रहे विकास के द्वार

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार के सतत प्रयासों से पिथौरागढ़ अब हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ चुका है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल रही है और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। इसके माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।

मोस्टा देवता से की प्रार्थना

मुख्यमंत्री ने अंत में मोस्टा देवता का स्मरण करते हुए समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और उन्नति की प्रार्थना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह महोत्सव उत्तराखंड की सांस्कृतिक एकता को और सुदृढ़ करेगा और पिथौरागढ़ को देशभर में एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में पहचान दिलाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version