भराड़ीसैंण (गैरसैंण): 11मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातःकाल भराड़ीसैंण में भ्रमण के दौरान विधानसभा सत्र को देखते हुए तैनात सुरक्षाकर्मियों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के आवास, भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उनकी तैयारियों की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन भौगोलिक स्थितियों और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हमारे सुरक्षाकर्मी जिस समर्पण और साहस के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि धराली जैसे आपदा-प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में पुलिस बल की अनुकरणीय कार्यक्षमता और सेवा भावना ने समूचे पुलिस विभाग की छवि को और अधिक सशक्त किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए और उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे निर्बाध रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।