Uttarakhand
मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, राहत कार्यों की निगरानी!

Uttarkashi Disaster: उत्तरकाशी में कुदरत का कहर, प्रशासन और सेना कर रहे मोर्चा संभाल, 70 लोगों की हो रही तलाश हर संभव मदद मिलेगी।
उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई और स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। क्षेत्र में लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का खुद मुख्यमंत्री निगरानी कर रहे हैं।
सेना, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। अब तक 70 लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का दूसरा दिन है और सुबह से ही टीमें मलबे और जोखिम वाले क्षेत्रों में लगातार अभियान चला रही हैं।
प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं ताकि राहत कार्यों में कोई देरी न हो। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है।