Uttarakhand
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड की महिलाओं को दिया रक्षाबंधन के लिए विशेष तोहफा I

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सभी महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा का तोहफा देकर इस पर्व को और भी खास बना दिया है। रक्षाबंधन के दिन, जब बहनें अपने भाइयों के घर राखी बांधने जाती हैं, तब यह सुविधा आर्थिक और सामाजिक रूप से उनके लिए राहत देने वाली साबित होगी।
सरकार ने लिया भावनात्मक और संवेदनशील फैसला
मुख्यमंत्री धामी के इस निर्णय के बाद, परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि रक्षाबंधन के दिन महिलाएं पूरे उत्तराखंड में रोडवेज की बसों में मुफ्त फ्रीबससेवा कर सकेंगी। इस फैसले से महिलाओं को न सिर्फ सुरक्षित और सुलभ यात्रा मिलेगी, बल्कि ये उनका सम्मान भी बढ़ाएगा।
परिवहन विभाग पर नहीं पड़ेगा आर्थिक बोझ
सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस निशुल्क यात्रा से परिवहन विभाग पर पड़ने वाले वित्तीय प्रभाव को शासन स्तर से वहन किया जाएगा। यानी विभाग को कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा और महिलाएं भी बेझिझक यात्रा का लाभ उठा सकेंगी।
एक तोहफा, जो सिर्फ सुविधा नहीं, स्नेह का प्रतीक भी है
रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है स्नेह, सुरक्षा और सम्मान का त्योहार। मुख्यमंत्री का यह कदम केवल एक योजना नहीं, बल्कि राज्य की हर महिला के प्रति संवेदनशीलता और भरोसे की मिसाल है।