Connect with us

Uttarakhand

मुख्यमंत्री धामी ने आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की, प्रभावितों को 5 लाख की सहायता, सड़कों की शीघ्र मरम्मत के निर्देश l

Published

on

मुख्यमंत्री धामी ने आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की, प्रभावितों को 5 लाख की सहायता, सड़कों की शीघ्र मरम्मत के निर्देश l


देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उच्चाधिकारियों, समस्त जिलाधिकारियों एवं पुलिस विभाग के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ प्रभावी ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर कदम पर आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों को तत्काल ₹05-05 लाख की सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को समय पर राशन एवं आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएँ उपलब्ध कराई जाएँ। नदियों के जल स्तर की निरंतर निगरानी की जाए तथा बंद पड़ी सड़कों को शीघ्रता से खोला जाए।

May be an image of 4 people, people studying and text that says 'चम्पावत उत्तररण्ड Commissioner Garhwal সनপত जनपकशधोरागद पिधोरागद ス.い Recording NIC-CHAMPAWAT Remove pin View collectoratePith さ〜 Pith Kumaon Commissioner KumaonCommisiner-spchempaat sp champawat NIC ALMORA .llCMuttarakhand all CM uttarakhand DA 1^ Video ငိ Participants Chat React Share AI Companion Meeting info 69 Apps More 식질질'

मुख्यमंत्री ने स्यानाचट्टी के पास यमुना नदी पर आए मलबे को हटाने के लिए मशीनों का उपयोग करने और मलबे का सुरक्षित निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम समाप्त होते ही सभी सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्य में तेजी लाई जाए। 15 सितंबर के बाद चारधाम यात्रा में अपेक्षित तेजी को देखते हुए समस्त व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौसम की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए निरंतर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement