Uttarakhand
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर थराली(चमोली) में आपदा राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, रिलीफ सेंटर बनाए गए
थराली (चमोली): बीती रात टुनरी गदेरे में पानी बढ़ने और मलबे के आने से तहसील परिसर, चेपड़ो और कोटदीप बाजार के कई घरों में 1 से 2 फीट मलबा घुस गया। कुछ वाहन भी मलबे में दब गए। ग्राम संगवाड़ा में एक मकान में मलबा आने से एक लड़की दब गई थी, जिसे डी.डी.आर.एफ. की टीम ने रेस्क्यू किया। वहीं ग्राम चेपड़ो में एक व्यक्ति लापता है, जिसकी खोजबीन प्रशासन कर रहा है।
आपदा स्थल पर जेसीबी मशीन, रस्सी, वुड कटर, स्ट्रैचर और अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सुरक्षित रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।