Uttarakhand
मिठाई में फफूंदी, ‘कुमाऊं डेयरी’ से एक्सपायरी खाद्य सामग्री बरामद।

खटीमा (उधम सिंह नगर): सीमांत क्षेत्र खटीमा में ‘कुमाऊं डेयरी’ के नाम से संचालित मिठाई की दुकान में एक्सपायरी मिठाई और खाद्य सामग्री मिलने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। एक स्थानीय निवासी द्वारा खरीदी गई मिठाई में फफूंदी और दुर्गंध पाए जाने के बाद विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग, तहसील प्रशासन और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा नगर निवासी एक व्यक्ति ने ‘कुमाऊं डेयरी’ से मिठाई खरीदी थी। जब उन्होंने मिठाई का डिब्बा घर पर खोला, तो उसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी और मिठाई में फफूंदी लगी हुई थी। शिकायत लेकर जब वह दुकानदार के पास पहुंचे, तो विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि दुकानदार समुदाय विशेष से संबंधित है और शहर में ‘कुमाऊं डेयरी’ नाम से कई दुकानें संचालित कर रहा है।
सूचना मिलते ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी, तहसीलदार और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान दुकान से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री बरामद हुई, जिनमें बटर, गुलाब जामुन, सोन पापड़ी, खाया, देसी घी, मैदा, डालडा घी, डोडा बर्फी, चॉकलेट पैकेट, लड्डू, क्रीम टॉफी, चिली सॉस सहित अन्य उत्पाद शामिल हैं।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बजरंग दल प्रांत सह संयोजक पूरन जोशी ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक दुकानदार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। खटीमा के तहसीलदार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ निरीक्षण किया। “काउंटर पर बड़ी मात्रा में एक्सपायरी सामान पाया गया है, सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं,” उन्होंने कहा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने भी पुष्टि की कि मिठाई समेत अन्य खाद्य उत्पादों के सैंपल लिए गए हैं। यदि जांच में गड़बड़ी पाई जाती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर उपस्थित रहे:
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री रंदीप पोखरिया, बजरंग दल प्रांत सह संयोजक पूरन जोशी, विहिप के प्रखंड मंत्री प्रदीप ठाकुर, प्रखंड उपाध्यक्ष क्षितिज अरोड़ा, सभासद आशीष श्रीवास्तव, हिमांशु तिवारी, मनोज खड़ायत, सुमित फुलेरा, उज्ज्वल भंडारी, सुरेश राणा, राजेंद्र पांडे, प्रेम चंद, सूरज, कृष्णा गुप्ता, रोहित और दीपक भट्ट सहित अन्य कार्यकर्ता।