Uttarakhand
मानसून सत्र के लिए भराड़ीसैंण तैयार, 447 प्रश्नों के साथ विधायकों की सक्रियता तेज

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से पहले आहूत किया जाना है। इसके लिए भराड़ीसैंण स्थित गैरसैंण विधानसभा भवन को तैयार किया जा रहा है। विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।
अब तक विधायकों से कुल 447 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। वहीं, सभा मंडप में डिजिटलीकरण और साउंड प्रूफिंग का कार्य भी अंतिम चरण में है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री को मानसून सत्र की तिथि और स्थान तय करने के लिए अधिकृत किया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सत्र का आयोजन इस बार भी भराड़ीसैंण में किया जाएगा।
विधानसभा सचिवालय सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने में जुटा हुआ है ताकि सत्र के दौरान विधायकों और अधिकारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।