Uttarakhand

महिला कांग्रेस करेगी मंत्री रेखा आर्या के आवास का घेराव, जानें क्या है पूरा मामला ?

Published

on



उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योत रौतेला ने राज्य की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय जैसी अत्यंत संवेदनशील जिम्मेदारी संभालने वाली मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा सार्वजनिक मंच से दिए गए कथित बयान जिसमें उन्होंने कहा कि ’’बिहार से 20-25 हजार रुपये में लड़कियां आसानी से मिल जाती हैं” की कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि रेखा आर्य के पति का ये बयान न केवल घोर निंदनीय और शर्मनाक है, बल्कि ये पूरे देश की महिलाओं और बच्चियों की गरिमा पर सीधा हमला है।

महिला कांग्रेस करेगी मंत्री रेखा आर्या के आवास का घेराव

ज्योति रौतेला ने कहा कि गिरधरी लाल साहू का ये बयान महिलाओं को वस्तु के रूप में प्रस्तुत करता है और मानव तस्करी, बाल विवाह, महिला शोषण तथा लैंगिक अपराध जैसी जघन्य सामाजिक बुराइयों को सामान्य बनाने वाली उनके जैसे विकृत मानसिकता वाले लोगों की सोच को उजागर करता है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ देश एवं प्रदेश की सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों की बात करती है, वहीं मंत्री रेखा आर्य के पति की इस प्रकार की मानसिकता देश के संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और महिला अधिकारों के पूर्णतः उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस स्पष्ट शब्दों में कहना चाहती है कि महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा और सम्मान पर किसी भी प्रकार का हमला स्वीकार्य नहीं है।

महिलाओं के बारे में दिया ये बयान नहीं है स्वीकार्य

ज्योति रौतेला ने कहा कि सरकार और उसके प्रतिनिधि इस तरह की सोच को संरक्षण देंगे, तो महिला कांग्रेस सड़कों से लेकर सदन तक आन्दोलन करेगी। उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश महिला कांग्रेस अंकिता भंडारी हत्याकांड और उनके पति द्वारा महिलाओं के बारे में दिए गए बयान के खिलाफ कल दिनांक 2 जनवरी 2026 को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के यमुना कॉलोनी स्थित आवास का घेराव करेगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version