Uttarakhand
महिला और बच्चों को मारी टक्कर, विरोध जताने पर घर में घुस कर की मारपीट
लक्सर: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहाँ घर के पास दुकान से सामान लेने जा रही एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों को गांव के ही एक युवक ने लापरवाही से बाइक से टक्कर मार दी। महिला ने विरोध जताया तो आरोपी युवक ने महिला और बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
हरिद्वार में महिला और बच्चों से मारपीट की घटना
मामला हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रायघाटी गांव से सामने आई है। पीड़िता का आरोप है कि बाइक सवार युवक ने अपने साथियों के साथ लाठी, डंडे, फावड़े और लोहे की रॉड लेकर पीड़िता के घर पहुंचकर गाली-गलौज और मारपीट की। इस हमले में गर्भवती महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। मौके पर चीख-पुकार मचने से आस पास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से बीच बचाव कर घायलों को छुड़ा कर अस्पताल भिजवाया। जिसके बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज
पीड़ित जॉनी निवासी रामपुर रायघटी ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि उसकी भाभी अपने दो बच्चों के साथ दुकान पर जा रही थी, तभी बाइक सवार युवक ने उनको जानबूझकर टक्कर मार दी और विरोध करने पर मारपीट की। जिसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ हथियार लेकर घर पर हमला करने पहुंचा और उसके, उसके भाई शुभम और गर्भवती भाभी के साथ बेरहमी से मारपीट की।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि
पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार महिलाओं समेत अनुज, सचिन, अंकित, अभिषेक, रोहित, निखिल, मिथुन और अन्य लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रभारी राजीव रोथान,लक्सर कोतवाली
