Connect with us

Uttarakhand

महादेव का चोला पहनकर घूम रहा था दुष्कर्मी, ऑपरेशन कालनेमि में गिरफ्तार l

Published

on

महादेव का चोला पहनकर घूम रहा था दुष्कर्मी, ऑपरेशन कालनेमि में गिरफ्तार l


सीएम धामी के निर्देश पर कार्रवाईऑपरेशन कालनेमि में गिरफ्तारफर्जी बाबा महादेव का चोला पहनकर घूम रहा था दुष्कर्मी

हरिद्वार: श्यामपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया, जो खुद को बाबा बताकर महादेव का चोला पहनकर आम लोगों को भ्रमित कर रहा था।

आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और संत की आड़ में खुद को साधु के रूप में पेश कर रहा था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत अब तक सैकड़ों फर्जी, पाखंडी बाबाओं पर कार्रवाई की जा चुकी है।
इस विशेष अभियान का उद्देश्य धर्म और आस्था के नाम पर लोगों को गुमराह करनेअपराध छिपाने और नकली बाबागिरी की आड़ में गैरकानूनी काम करने वालों पर शिकंजा कसना है।

श्यामपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से दुष्कर्म का मामला दर्ज था, और वह अपनी पहचान छिपाकर धार्मिक वेश में जनता को ठगने का प्रयास कर रहा था।

प्रशासन और पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि ऐसे फर्जी बाबाओं से सावधान रहें, और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें।

यह भी पढ़े 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement