Uttarakhand

मसूरी में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कार फिसल कर 300 मीटर नीचे गिरी

Published

on





मसूरी : उत्तराखंड के मसूरी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से कुछ दूरी पर एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर नीचे गिर गई। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को खबर दी।

सोमवार सुबह मसूरी में बड़ा सड़क हादसा

उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बीच एक और खबर मसूरी से सामने आई है। जहाँ आज सुबह लगभग 8:45 बजे एक कार बेकाबू हो कर 300 मीटर नीचे गिर गई। दुर्घटना मसूरी के पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से कुछ दूरी पर एक कार ऊपरी सड़क से निचली सड़क तक 300 मीटर गहरी खाई में गिरी। हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी कैमेरे में कैद हो गई।

हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई

हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और चीता मोबाइल मौके पर पहुंचे। इससे पहले स्थानीय लोगों ने त्वरित सहायता करते हुए चालक को कार से बाहर निकाला। फिर निजी वाहनों की मदद से उप-जिला अस्पताल मसूरी भिजवाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कार चालक की हालत सामान्य है, परन्तु चालक को काफी चोट आई हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है।

मोड़ पर अनियंत्रित हो कर फिसल गई थी कार : घायल

मसूरी पुलिस ने बताया कि घायल युवक राजवीर सिंह (उम्र 20 वर्ष) पुत्र नारायण सिंह पंवार, निवासी ग्राम बिच्छू, थाना थत्यूड़ का रहने वाला है। युवक ने बताया कि कार मोड़ पर आते ही अचानक फिसल गई और वह संभाल नहीं पाया। डॉक्टरों के मुताबिक, राजवीर के जीभ पर हल्की कट की चोट, कमर पर चोट तथा शरीर पर घिसटन के निशान हैं। उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने युवक के भाई को सूचना दी, जो मसूरी के लिए रवाना हो चुका है।

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version