Uttarakhand

मनसा देवी पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटा, रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा, देहरादून-हरिद्वार रेल मार्ग ठप l

Published

on


हरिद्वार:  सोमवार सुबह हरिद्वार के काली मंदिर के पास स्थित मनसा देवी पहाड़ी का एक विशाल हिस्सा अचानक टूटकर नीचे रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। इस हादसे में ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया, जिससे देहरादून-हरिद्वार रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। घटना के तुरंत बाद जीआरपी, सिविल पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहाड़ी का यह हिस्सा इतनी तेजी और जोर से गिरा कि रेलवे ट्रैक पर लगा सुरक्षा जाल भी टूट गया और उसे भारी नुकसान पहुंचा। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

ट्रेनों का संचालन रोका गया

जीआरपी एसपी अरुणा भारती ने बताया कि भारत एक्सप्रेस सहित इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है और अनुमान है कि ट्रैक को साफ करने में 8 से 10 घंटे का समय लग सकता है। प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

यात्रियों को हुई परेशानी

ट्रैक बाधित होने से स्टेशन पर पहले से मौजूद यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री बिना किसी सूचना के घंटों से इंतजार कर रहे हैं। वहीं रेलवे और प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। मनसा देवी पहाड़ी क्षेत्र पहले भी संवेदनशील घोषित किया जा चुका है। स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं अधिकारी, ट्रैक खोलने के बाद ही ट्रेनों का संचालन बहाल किया जाएगा। प्रशासन की प्राथमिकता फिलहाल यात्रियों की सुरक्षा और मार्ग की बहाली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version