Uttarakhand

मकर संक्रांति पर हरिद्वार में उमड़ी भीड़, देवडोलियों ने भी किया गंगा स्नान

Published

on





makar sankranti

मकर संक्रांति स्नान पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। तड़के से ही श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

मकर संक्रांति पर हरिद्वार में उमड़ी भीड़

मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला अब भी जारी है। हर की पौड़ी के ब्रह्मकुंड सहित आसपास के सभी घाटों पर श्रद्धालु सुबह तड़के से ही गंगा स्नान कर रहे हैं। इस दौरान “हर-हर गंगे” के जयकारों से घाट गूंज उठे हैं।

देवडोलियों ने भी किया गंगा स्नान

गंगा घाटों पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने के साथ सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। इसी बीच पहाड़ों से देव डोलियां भी गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंच रही हैं। जिससे मकर संक्रांति पर्व का धार्मिक उल्लास और अधिक बढ़ गया है।

भारी भीड़ के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र को 8 जोन और 22 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जहां हर घाट पर पुलिस बल तैनात हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए गंगा घाटों की सीसीटीवी कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version