
ALMORA BUS ACCIDENT, 7 कि मौके पर मौत
दरअसल, आज मंगलवार सुबह अल्मोड़ा जनपद से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहाँ पर KMOU की एक बस जो कि भिकियासैंण से रामनगर जा रही थी। विनायक के पास भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे हुई थी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में 18 लोग सवार थे जिनमे से 7 लोगों की मौके पर ही मौत की सूचना सामने आई है।
SSDRF और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा
हालाँकि घटना को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिससे आंकड़ों में बदलाव होना संभव है। बताया जा रहा है कि बस भिकियासैंण से रामनगर जा रही थी जो भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।