Uttarakhand
भारी बारिश से केदारनाथ हाईवे बंद, कालीमठ में गौशाला ध्वस्त, मवेशी मलबे में दबे

रुद्रप्रयाग: जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने एक बार फिर केदारघाटी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेज बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है, जिससे तीर्थयात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी भारी परेशानी झेल रहे हैं। आज सुबह बांसबाड़ा और काकड़ागाड़ में भूस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया, जिसे खोलने के लिए एनएच विभाग की मशीनें लगातार जुटी हुई हैं।
भारी बारिश के कारण हाईवे पर कई लैंड स्लाइड ज़ोन सक्रिय हो गए हैं, जिससे यातायात बार-बार बाधित हो रहा है। खासकर बांसबाड़ा, काकड़ागाड़ और फाटा डोलिया देवी के पास स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है।
फाटा के पास मंदाकिनी नदी के कटाव से राजमार्ग नीचे से धंस रहा है, और ऊपर से भी चट्टानें गिर रही हैं। इससे मार्ग पूरी तरह असुरक्षित हो गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि एनएच विभाग द्वारा भूस्खलन क्षेत्रों में जेसीबी व अन्य मशीनें तैनात कर दी गई हैं, ताकि मार्ग जल्द से जल्द खोला जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में भारी बारिश के चलते करीब एक दर्जन ग्रामीण लिंक मार्ग भी बंद हैं, जिन्हें खोलने का काम जारी है।
कालीमठ घाटी में गौशाला ध्वस्त, 6-7 मवेशियों की मौत की आशंका
शनिवार रात करीब 11:30 बजे, कालीमठ वार्ड के सीमांत गांव चिलोंड में हुई जोरदार बारिश ने एक गौशाला को पूरी तरह से मलबे में तब्दील कर दिया। बताया जा रहा है कि गौशाला में मौजूद 6 से 7 मवेशी दबकर मर गए हैं।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि चिलोंड गांव में भारी नुकसान हुआ है और ग्रामीण भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की आजीविका पशुपालन पर निर्भर है, और इस आपदा ने उनकी कमर तोड़ दी है।
श्रद्धालु परेशान, जरूरी आपूर्ति भी बाधित
हाईवे बंद होने से केदारनाथ, तुंगनाथ और मदमहेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालु फंसे हुए हैं। कई जगहों पर भोजन, दवाइयों और जरूरी सामान की आपूर्ति में भी बाधा आ रही है, जिससे स्थानीय निवासियों के साथ-साथ यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन अलर्ट मोड में, लेकिन राहत में देरी
हालांकि प्रशासनिक टीमें सक्रिय हैं और एनएच विभाग लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन लगातार होती बारिश राहत कार्यों में बड़ी बाधा बन रही है। आने वाले दिनों में बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।