Uttarakhand
ब्लैकमेल और दुष्कर्म का मामला, सोशल मीडिया बना शोषण का जरिया

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में दो अलग-अलग मामलों में दुष्कर्म और दुष्कर्म के प्रयास के आरोप सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला मुखानी थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां एक युवती ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्त बने युवक पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और हाल ही में हल्द्वानी आया था। यहां वह युवती को होटल में ले गया, जहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवक ने अश्लील वीडियो और फोटो भी बना ली और बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा।
मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी के मुताबिक, युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
वहीं दूसरा मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का है। एक महिला ने अपने ससुर और उसके दोस्त पर दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि 5 जुलाई को जब वह घर पर अकेली थी, तभी ससुर और उसका साथी घर में जबरन घुस आए। महिला ने विरोध किया और मौके से भाग निकली, लेकिन दोनों ने उसका पीछा किया और एक खेत में गिरा दिया। महिला के अनुसार, ससुर ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बच निकली और कोतवाली पहुंची।
कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि आरोपी ससुर और उसके साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।