Connect with us

Uttarakhand

ब्रेकिंग: भंडारीबाग क्षेत्र में 75 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार।

Published

on

देहरादून – देहरादून पुलिस ने भंडारी बाग क्षेत्र में घर में घुसकर वृद्धा की गला काटकर हत्या करने के मामले का खुलासा कर दिया है। शनिवार को पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बुजुर्ग महिला कमलेश धवन की हत्या करने वाले आरोपित महेंद्र सिंह मेहता को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर और एसपी सिटी सरिता डोभाल ने मामले की जानकारी दी।

बता दें कि भंडारीबाग स्थित घर में अकेली रह रही 75 वर्षीय कमलेश धवन की शुक्रवार रात को अज्ञात ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने भंडारी बाग के चारों तरफ के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली थी। पांच टीमें केवल सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी हुई थीं।

हत्या के बाद कमरों में सामान बिखरा पड़ा मिला था, जिस कारण प्रथम दृष्ट्या पुलिस हत्या का कारण लूट मान रही थी, लेकिन घर से सामान गायब होने संबंधी भी कोई साक्ष्य पुलिस के हाथ नहीं लग पाया था। पुलिस की मानें तो कुछ दस्तावेज गायब होने की बात सामने आ रही है, जिसकी जांच भी चल रही है।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तो मौके पर एक वृद्व महिला अपने किचन की बगल मे गैलरी मे जमीन पर खून से लथपथ पडी हुई थी, जिसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। मौके पर फिल्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया तथा गठित अलग-अलग टीमो द्वारा आस पास के लगभग 200 कैमरों की सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्ध/आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही की गयी। साथ ही घटना स्थल के आस-पास निवासरत लगभग 150 व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए उनके घटना से पूर्व व घटना के बाद के मूवमेंट के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी तो पूछताछ व सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति 2 मार्च की शाम को मृतका के घर पर जाता दिखाया दिया जो करीब 12 मिनट बाद वापस गया, फुटेज मे व्यक्ति का चेहरा व हुलिया स्पष्ट नही दिखाया दे रहा था, जिसके पश्चात पुलिस द्वारा आस- पास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को लगातार चैक करने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति का हुलिया पुलिस टीम को प्राप्त हुआ, जिसके सम्बन्ध में मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए जानकारी एकत्रित की गयी तथा आज 11 मार्च को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त संदिग्ध अभियुक्त महेन्द्र सिह मेहता पुत्र स्व आनन्द सिह मेहता निवासी ग्राम पिटूनी पोस्ट व जिला अल्मोडा हाल पता 687 टीएचडीसी कालोनी नियर यूके 07 मोमोज देहराखास, थाना पटेलनगर जनपद देहरादून को भण्डारीबाग से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू व घटना वाले दिन पहने हुए कपडे व 1670/- रु0 नगद बरामद किये गये।

पूछताछ में अभियुक्त महेन्द्र सिंह मेहता द्वारा बताया गया कि मैं पिछले 12 वर्षों से देहरादून मे चुक्खु मोहल्ले मे रह रहा था तथा पूर्व में होटल हैरीटेज मे बतौर मैनेजर काम करता था। कोरोना काल के बाद होटल के काम मे काफी कमी आ जाने के कारण पिछले साल दिसम्बर माह में मैने नौकरी छोड दी थी, जिसके बाद से मैं काफी परेशान चल रहा था। मेरी नशे व जुए की लत के कारण दिसम्बर में मेरी पत्नी व बच्चे मुझे छोडकर मुम्बई चले गये थे, वर्तमान में मै देहराखास मे अपनी मुंह बोली बहन प्रीति के मकान मे रह रहा था। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने व कर्जा अधिक होने के कारण मै काफी परेशान रहने लग गया था। कुछ दिनो पहले मुझे मुस्लिम कालोनी के पास एक मकान का पता चला, जिसमें एक वृद्ध महिला अकेली रहती थी। 2 मार्च को मै मुस्लिम कालोनी के सामने शिवराम उनियाल स्कूल के पास आया तो मैने देखा कि उक्त मकान में वो महिला अकेली बैठी थी, जिसके बाद मैं बहाने से अन्दर गया और उक्त महिला से बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान मैने उक्त वृद्ध महिला को अपने झासे मे लेकर उनके सम्बन्ध में जानकारी की तो मुझे पता चला कि आजकल वह वृद्ध महिला अकेली रह रही है, मुझे यह भी अहसास हुआ कि वृद्ध महिला के पास काफी जेवरात व नगदी मिल सकती है। मै काफी देर वृद्ध महिला के साथ बैठा रहा, फिर उसके बाद मै वहां से चला गया। उसके बाद मैने रात भर बैठकर वृद्ध महिला के घर में लूटपाट करने की योजना बनाई, चूंकि मुझे यह आभास हो गया था कि वृद्ध महिला चलने व बोलने में लाचार है, जिससे वह थोडा डराने पर आसानी से जेवरात व नगदी दे देगी। योजना के मुताबिक अगले दिन 3 मार्च को मै पुनः दिन मे अपने देहराखास वाले कमरे से एक चाकू लेकर निकला तथा टीएचडीसी कालोनी से होते हुये पत्थरी बाग चौक पर पहुँचा तथा वहां से आम के बाग से बीचो बीच से होते हुये वृद्ध महिला के घर पहुँचा। मुझे यह आभास था कि दोपहर के समय लोगो की आवाजाही कम रहती है, इसलिये मौका देखकर मै तुरन्त वृद्ध महिला के घर मे घुस गया। वहां मैने वृद्ध महिला से बातचीत के दौरान उससे पीने के लिये पानी मांगा जैसे ही वृद्ध महिला अन्दर से पानी लेकर बाहर आने लगी मैने उसे किचन के पास पकड लिया, जिस पर वह चिल्लाने लगी, मैने उसे काफी धमकाने की कोशिश की पर जब वह चुप नहीं हुई तो मैने अपने पास रखे चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही नीचे गिर गयी तथा उसकी गर्दन से काफी खून निकलने लगा। आपसी खींचातानी के दौरान किचन में फ्रिज व टेबल पर रखा सामान नीचे बिखर गया तथा फ्रिज के उपर रखे वाईफाई का कनेक्शन भी टूट गया। जब मुझे इत्मीनान हो गया कि वृद्ध महिला मर चुकी है तब मैने वृद्ध महिला के कमरो की तलाशी शुरु की तो मुझे कोई भी जेवरात नही मिले, कमरे में रखी एक अटैची के अन्दर से एक काले रंग का पर्स मिला, जिसमे कैन्टीन कार्ड व गाडी के कागज थे तथा दूसरे पर्स से 4-5 हजार रुपये रखे थे, जिन्हें मैने निकाल लिया। उसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी मुझे घर से कोई जेवरात व और नगदी नही मिली। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना वाले दिन पहने कपडे व घटना मे प्रयुक्त खून लगा हुआ चाकू बरामद कर कब्जे मे लिये गये ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम महेन्द्र सिह मेहता पुत्र स्व आनन्द सिह मेहता निवासी ग्राम पिटूनी पोस्ट व जिला अल्मोडा हाल पता 687 टीएचडीसी कालोनी नियर यूके 07 मोमोज देहराखास थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र -41 वर्ष।

अभियुक्त से बरामदगी:-

1- घटना मे प्रयुक्त – 1 चाकू
2- घटना वाले दिन पहने अभियुक्त के कपडे
3- 1670/- नगदी
4- काले रंग का पर्स, जिसमें कैन्टीन कार्ड व गाडी के कागज हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement