Uttarakhand
बैंक में डकैती डालने के बाद गैंग संग बदमाश हुआ फरार, 20 साल बाद STF ने किया गिरफ्तार
एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बैंक में डकैती डालने के बाद एक बदमाश फरार हो गया था। एसटीएफ ने 20 साल बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि, डकैती में शामिल गैंग लीडर पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया था।
हरिद्वार में वर्ष 2004 में इलाहाबाद बैंक की शाखा में डकैती डालने वाले आरोपी को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 20 साल बाद तमिलनाडु के वेल्लोर से गिरफ्तार किया है। डकैती का सरगना पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया था।
जबकि, चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। एसएसपी एसटीएफ भुल्लर ने बताया कि हरिद्वार में इलाहाबाद बैंक की शाखा में वर्ष 2004 में हथियारबंद बदमाशों ने डकैती डाली थी।
घटना के एक महीने बाद मुख्य आरोपी टीपू यादव पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया था। जबकि, आरोपी उदय उर्फ विक्रांत पुत्र विंदेश्वर निवासी ग्राम खेरकैमा जिला पटना बिहार फरार चल रहा था। जब वह नहीं मिला तो उसके घर की कुर्की तक की गई।
एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि आरोपी उदय उर्फ विक्रांत तमिलनाडु में छिपकर रह रहा है। जिस पर एक टीम उपनिरीक्षक विद्या दत्त जोशी के नेतृत्व में जनपद वेल्लोर तमिलनाडु भेजी गई। यहां से उदय को गिरफ्तार कर टीम उसे हरिद्वार ले आई।