Uttarakhand
बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका! उठाइए इस योजना का लाभ और बदलिए अपना भविष्य!

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उत्तराखंड सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में जिला उद्योग केंद्र, नैनीताल द्वारा योजना के लाभार्थियों को प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह प्रमाण पत्र उन 118 लोगों को दिए गए हैं, जिन्होंने अपनी यूनिट स्थापित करने के बाद पांच दिवसीय प्रशिक्षण पूरा किया।
जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सब्सिडी युक्त लोन मुहैया कराया गया है। इन यूनिट्स को प्रभावी संचालन हेतु 5 दिनों की ट्रेनिंग दी गई थी, जिसके बाद प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस वर्ष 725 लाभार्थियों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य
महाप्रबंधक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025–26 में 725 लाभार्थियों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी तक 350 आवेदन बैंक लोन के लिए भेजे जा चुके हैं। योजना के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति स्वरोजगार के लिए आवेदन कर सकता है।
क्या हैं योजना की खास बातें?
योजना के तहत लाभार्थी को 15% से 35% तक की सब्सिडी दी जाती है।
इच्छुक लाभार्थी https://msy.uk.gov.in
पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगर ऑनलाइन आवेदन में कठिनाई हो, तो जिला उद्योग केंद्र में जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।
1 लाख से 25 लाख रुपये तक का ऋण विभिन्न सेक्टरों में लिया जा सकता है।
किन-किन क्षेत्रों में ले सकते हैं लोन?
योजना के तहत लगभग 70 लघु उद्योगों में ऋण की सुविधा उपलब्ध है, जैसे:
आयुर्वेदिक उद्योग
फूड प्रोडक्ट
पैकेजिंग, मसाला उद्योग
एलईडी बल्ब, इलेक्ट्रॉनिक आइटम
टेलरिंग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी
इंजीनियरिंग वर्क्स, मोबाइल रिपेयरिंग
मशरूम उत्पादन, डेयरी उत्पाद
टेंट हाउस, रेडीमेड गारमेंट, बुटीक
साइबर कैफे, हैंडीक्राफ्ट आइटम
बिस्किट, पोहा निर्माण आदि
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
उत्तराखंड का निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर