Connect with us

Uttarakhand

बीच गांव में फंसे 200 लोग, मलबे में रास्ता बना रहे हैं जवान!

Published

on

Uttarkashi-Dharali

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी एजेंसियां युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। कल 130 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। सेना के हेलीकॉप्टर तैयार हैं और जैसे ही मौसम साफ होगा, एयर रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।”

धामी ने बताया कि 10 डीएसपी, 3 एसपी और लगभग 160 पुलिसकर्मी राहत कार्यों में लगे हुए हैं। देहरादून स्थित राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र 24 घंटे काम कर रहा है। इलाके में बिजली गुल है और मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ठप है, जिससे राहत कार्यों में भी चुनौतियां आ रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्थिति का जायज़ा लिया है और मुख्यमंत्री धामी से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। सीएम धामी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद करता हूं कि वे खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।”

वहीं, खाने के पैकेट, डॉक्टरों की टीम और दवाइयों की व्यवस्था भी की जा चुकी है। बिजली और संचार व्यवस्था बहाल करने का प्रयास जारी है।

उत्तरकाशीधराली का यह इलाका चारधाम यात्रा मार्ग में आता है और धार्मिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी लोगों को सुरक्षित निकाला जाए और आवश्यक सहायता उन तक पहुंचे।

स्थिति लगातार बदल रही है….लेकिन सरकार और राहत एजेंसियां मुस्तैदी से डटी हुई हैं।a



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement