Uttarakhand

बिग ब्रेकिंग: धामी सरकार का बजट! उत्तराखंड के लिए बेहद ख़ास, हर क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए किये ये प्रावधान।

Published

on

चमोली/गैरसैंण – गैरसैण के भराड़ीसैंण में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह बजट प्रोत्साहित करने वाला बजट है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। सरकार के इस बजट में रोजगार, निवेश और पयर्टन पर फोकस किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सुशासन की ओर बढ़ रहे हैं। इस बार जी-20 की मेजबानी मिली है। यह गर्व की बात है कि उत्तराखंड में तीन संगोष्ठियां होंगी।

बजट के मुख्य बिंदु।।

राज्य सरकार का कुल बजट 77407 करोड रुपए।

पिछले साल की अपेक्षा 18.5 प्रतिशत की वृद्धि।।

राज्य के स्वयं के संसाधनों से 24744 की प्राप्ति।

पिछले साल की अपेक्षा 18. 44% की बृद्धि।

उद्यान विभाग में 815 करोड़ का प्रावधान ।

पोली हाउस के लिए 200 करोड़ का प्रावधान।

मिशन एप्पल योजना के अंतर्गत $35।

लोक सेवा आयोग के लिए 133 करोड़ का प्रावधान।

वर्क फोर्स डेवलपमेंट के लिए 100 का प्रावधान किया गया।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 40 करोड़।

पर्यटन के लिए 302 करोड़ का प्रावधान किया गया।

उधोगो को अनुदान के लिए 26 करोड़ का प्रावधान।

उत्तराखंड राज्य पर्यटन विकास परिषद के लिए 63 करोड़ का प्रावधान।

चार धाम यात्रा में मूलभूत सुभिधा हेतु 10 करोड़ का प्रावधान।

शिक्षा एवम युवा कल्याण के लिए 10459 करोड़ का प्रावधान।

उत्कृष्ट क्लस्टर विद्यालय हेतु 51 करोड़ का प्रावधान।

कृषि के लिए 10294 करोड़ का प्रावधान।

स्वास्थ्य के लिए 4217 का प्रावधान।

अटल आयुष्मान के लिए 40 करोड़।

मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए 400 करोड़।

समाज कल्याण के लिए 2850 करोड़ का प्रावधान किया गया।

PWD के लिए 2791 करोड़ का प्रावधान किया गया।

सिंचाई के लिए 1443 करोड़ का प्रावधान।

जोशीमठ एवम स्थानों पर भू धंसाव से राहत के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया।

जी 20 सम्मिट के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।

गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 215 करोड़ का प्रवधान।

विभिन्न विभागों में अवस्थापना कार्य के लिए 1300 करोड़ का प्रावधान किया गया।

ऊर्जा के लिए 1251 करोड़ का प्रावधान किया गया।

लखवाड़ परियोजना के लिए 500 करोड़ का प्रवधान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version