Connect with us

Uttarakhand

बिग ब्रेकिंग: धामी कैबिनेट बैठक हुई खत्म, इन फैसलों पर लगी मुहर।

Published

on

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। कैबिनेट बैठक में कुल 30 प्रस्ताव पर हुई चर्चा।

कैबिनेट के फैसले

नगर पालिकाओं का विस्तार हुआ नए नगर पंचायत बने

नरेंद्रनगर का सीमा विस्तार हुआ

3 नए गांव शामिल हुए

पर्यटन के मद्देनजर फैसला हुआ

चमोली के घाट को नगर पंचायत बनाया गया

कीर्ति नगर नगर पालिका का सीमा विस्तार किया गया

मुनस्यारी को नगर पंचायत बनाने पर फैसला

नगर पालिका देहरादून के  हरबर्टपुर का सीमा विस्तार किया गया

नगर पालिका रुद्रप्रयाग का सीमा विस्तार किया गया

नैनीताल के भीमताल को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाया गया

वन विभाग के फैसले

संखायिकी के दो पद समाप्त हुए

मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमावली लाई गई

वन जीव से मानव पर हमला होने पर तत्वरित लाभ के लिए पॉलिसी लाई गई

राज्य निधि से भी पैसा दिया जा सकेगा

15 हजार कम घायल के लिए अधिक घायल के लिए 1 लाख रुपए मिलेंग

मृत्यु पर अब 6 लाख रुपए मिलेंगे

ग्रामय विकास के मनरेगा काम में फैंसला

बीडीओ 3 लाख रुपए तक के काम दे सकेंगे

उच्च शिक्षा में नई योजना लाई गई

सीएम उच्च शिक्षा शोध के लिए योजना

कॉलेज और छात्र से प्रस्ताव मांगे जाएंगे

एक समिति बनाई जायेगी

अच्छे प्रस्ताव को चयनित करके 15 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी

शोध में छात्र छात्राएं दोनो को मिलेगी मदद

एक साल या दो साल के लिए होगी रिसर्च की समय सीमा

2 करोड़ रुपए तक के बजट की व्यवस्था की गई स्किल डेवलपमेंट में

देव भूमि उधमियता योजना की शुरुआत

ट्रेनिग से लेकर नए मेंटर तैयार किए जाएंगे एक्सपर्ट एजेंसी भी शामिल की जायेगी

प्रोजेक्ट डिजाइन किए जायेंगे

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत योजना 3 हजार छात्र को लाभ मिलेगा

सेब की नई नीति 808 करोड़ रुपए लागत से योजना

5 हजार हेक्टेयर भूमि पर आएगी योजना

60 प्रतिशत सबसिडी सरकार अन्य किसान को लगाना होगा

200 करोड़ से 2 हजार करोड़ तक जायेगा व्यापार नया इलाका भी सेब की खेती के लिए लिया जाएगा

चिकित्सा शिक्षा में नर्स की भर्ती वर्षवार होगी

वित्त विभाग का फैसला

ठेकेदार को मिलेगी राहत

अब निर्माण में 5 करोड़ से बड़े काम में 5 प्रतिःश्त के बजाए 3 प्रतिशत किया गया

अन्य निर्माण या सप्लाई में 3 से 10 प्रतिशत कम होगा

ऊर्जा विभाग के तहत फैसला

तीन वर्ष की रिपोर्ट सदन में आएगी

खेल नीति में फैसला 

अच्छा प्रदर्शन करने वालो को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

6 विभाग में 150 पदो का चयन किया गया

2014 सेलेकर अभी तक जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें भी मौका मिलेगा आऊट ऑफ टर्न प्रमोशन मिलेगा

2000 ग्रेड पे से लेकर 5600 ग्रेड पे में नौकरी

पुलिस में सीओ रैंक में भी प्रमोशन

खेल ग्रह वन शिक्षा परिवहन विभाग युवा कल्याण में मिलेगी नौकरी

प्रदेश में खेल विभाग की नई नियमावली आएगी

राजपत्रित अधिकारी के लिए आयेगी अंशदान पहले 10 रूपए थे अब एक दिन की सेलरी की गई

प्रतियोगी परीक्षा में जाने वाले बच्चे को आधा किराया रोडवेज में देना होगा सीएम की घोषणा के अनुरूप फैसला

पचायती राज में फैसला

पिछड़े लोगों की सर्वे के लिए काम कर रहे आयोग का समय बढ़ाया गया

माध्यमिक शिक्षा में फैसला नए विषय आ रहे है

कैबिनेट का फैसला विभाग खुद ही फैसला लेगी की केबी कौन सा विषय शामिल होगा

 

पंतनगर एयरपोर्ट पर फैसला

एयरपोर्ट अथॉरिटी रन वे अब 3 हजार मीटर का होगा

पहले 1300 मीटर का था

जमीन बिल्डिंग का अधिग्रहण होगा

इंटर नेशनल स्तर का ये एयरपोर्ट बनेगा

कृषि विभाग में फैसला पॉली हाउस अब 50 वर्ग मीटर में बन सकेगा

अब 18 हजार से अधिक पॉली हाउस बन सकेंगे

पहले 100 वर्ग मीटर की लिमिट थी

लोक सेवा आयोग में फैसला

अध्यक्ष व सदस्य को लेकर फैसला

नियुक्ति पर फैसला कमेटी बनेगी

3 लोगो के नाम का पैनल बनकर सीएम को जाएगा

कार्यवाहक की व्यवस्था अब नही होगी

सरकारी संपत्ति को लेकर फैसला

जैसे प्ले ग्राउंड अथवा दफ्तर को लेकर फैसला

पार्किंग, ऑडिटोरियम को लेकर फैसला

इसको निजी व्यक्ति भी इस्तेमाल कर सकेंगे

लेकिन सरकारी कामकाज के बाद मिलेगा

प्ले ग्राउंड, पार्किंग, आईटीआई आदि का इस्तेमाल हो सकेगा

इसके लिए शुल्क भी देना होगा

आने वाला पैसा 50 फीसदी धन संबंधित संस्था को मिलेगा

इसके लिए जिलेवार कमेटी बनेगी लेकिन ऐसे भवन जहा सुरक्षा का विषय है जैसे विधानसभा सचिवालय आदि में ये नही हो सकेगा

विधानसभा सत्र 6 से 12 सितंबर तक देहरादून में होगा

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement