सुपरस्टार रजनीकांत बद्रीनाथ पहुंचे जहां बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने धाम में पूजन-अर्चन कर भगवान बद्रीविशाल का आशीर्वाद लिया।
बद्रीनाथ पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत
साउथ सुपरस्टार और लाखों दिलों पर राज करने वाले रजनीकांत आज चमोली पहुंची। जहां उन्होंने बद्रीनाथ जाकर बाबा बद्रीविशाल का आशीर्वाद लिया। बता दें कि रजनीकांत हर साल बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए आते हैं इस बार भी उन्होंने धाम पहुंचकर आशीर्वाद लिया।
इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा पर हैं रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत ने इन दिनों फिल्मों से ब्रेक लिया और फिलहाल वो आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। बीते दिनों वो योग नगरी ऋषिकेश में भी नजर आए थे। जहां उन्होंने दयानंद आश्रम पहुंचकर गुरू सुधानंद सरस्वती का हाल जाना था और उन्होंने आश्रम में रह रहे लोगों को भोजन भी कराया। इस दौरान रजनीकांत पत्तल में खाना खाते हुए भी नजर आए थे।