Uttarakhand

बदरीनाथ हाईवे पर कार हादसा, मध्यप्रदेश के 7 तीर्थयात्री सवार – एक लापता, तीन घायल

Published

on

चमोली: चमोली ज़िले में बदरीनाथ हाईवे पर एक बार फिर एक हादसा सामने आया है। मारवाड़ी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई…जिसमें मध्य प्रदेश के 7 तीर्थयात्री सवार थे। हादसे के बाद एक यात्री लापता बताया जा रहा है…जबकि तीन घायल हो गए हैं।

हादसे में दो तीर्थयात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है…जिन्हें गोपेश्वर हायर सेंटर रेफर किया गया है।

कोतवाली ज्योतिर्मठ के एसएसआई देवेंद्र पंत के अनुसार सभी यात्री गोविंदघाट से ज्योतिर्मठ की ओर जा रहे थे कि अचानक मारवाड़ी के पास वाहन नियंत्रण से बाहर होकर नीचे खेतों में जा गिरा।

घायलों की पहचान इस प्रकार है….

अवतार सिंह, पुत्र जसवंत सिंह
निवासी – राजपुर, थाना करेरा, शिवपुरी (म.प्र.)
उम्र – 47 वर्ष
स्थिति – गंभीर, रेफर गोपेश्वर

बद्री प्रसाद, पुत्र चंदन सिंह
निवासी – खेरा कोटिया, थाना करेरा (म.प्र.)
उम्र – 75 वर्ष
स्थिति – गंभीर, रेफर गोपेश्वर

हरनाम सिंह, पुत्र नाम सिंह
निवासी – ग्राम सुनारी, थाना सुनारी, जिला शिवपुरी (म.प्र.)
स्थिति – उपचाराधीन, सीएससी ज्योतिर्मठ

लापता यात्री की तलाश जारी

हादसे के बाद एक यात्री लापता है, जिसकी तलाश के लिए स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर जुटी हुई है। नदी और आसपास के खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version