
बदरीनाथ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी शुक्रवार को भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया और उन्हें भगवान का प्रसाद भेंट किया गया।

पंकज मोदी ने मंदिर परिसर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर भगवान बदरीविशाल का आशीर्वाद लिया। दर्शन के पश्चात उन्होंने बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से शिष्टाचार भेंट भी की, जहां यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।
कपाट बंद होने की तिथि घोषित
इस बीच, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। विजयदशमी के अवसर पर कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा की गई है। इससे पहले पंच पूजाएं 21 नवंबर से शुरू होंगी।
धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बनी हुई है, और कपाट बंद होने से पहले दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।