Uttarakhand

बड़ी खबर! UKSSSC ने जारी किया पुलिस भर्ती का रिजल्ट, जानिए कब होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Published

on


देहरादून: लंबे समय से लंबित चल रही उत्तराखंड Police Constable bharti प्रक्रिया अब अपने आखिरी चरण पर पहुंचती दिखाई दे रही है। दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने शारीरिक और लिखित परीक्षाओं के आधार पर अभ्यर्थियों की संयुक्त श्रेष्ठता सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट घोषित होने से भर्ती प्रक्रिया को नई गति मिली है।

UKSSSC ने जारी किया पुलिस भर्ती की फिजिकल और लिखत परीक्षा का रिजल्ट

इस भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद उत्तराखंड पुलिस विभाग को लगभग 2000 नए आरक्षी मिलने वाले हैं। हालांकि इन पदों पर भर्ती की शुरुआत काफी पहले हो चुकी थी, लेकिन मामला न्यायालय में लंबित रहने के कारण चयन प्रक्रिया बार-बार प्रभावित होती रही। अब न्यायिक अड़चनें समाप्त होने के बाद आयोग ने तेजी से आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

2545 अभ्यर्थियों की जारी हुई संयुक्त मेरिट सूची

इसी कड़ी में आयोग द्वारा कुल 2545 अभ्यर्थियों की संयुक्त मेरिट सूची जारी की गई है। ये सूची शारीरिक माप-जोख, फिजिकल और लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है। हालांकि वास्तविक नियुक्तियां 2000 पदों पर ही होनी हैं, इसलिए दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान संभावित कटौती को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त अभ्यर्थियों को सूची में शामिल किया गया है।

12 जनवरी 2026 को होगा Document Verification 

अब आयोग ने सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों को 12 जनवरी 2026 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। इस दिन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

कोर्ट से राहत के बाद प्रक्रिया फिर पटरी पर

इन पदों के लिए आयोग ने 30 अक्टूबर 2024 को विज्ञप्ति जारी की थी। इसके बाद 24 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के 17 केंद्रों पर शारीरिक परीक्षाएं आयोजित की गईं, जबकि 3 अगस्त 2025 को लिखित परीक्षा संपन्न कराई गई। बाद में भर्ती प्रक्रिया न्यायालय में चुनौती के कारण रुक गई थी, लेकिन 19 दिसंबर 2025 को कोर्ट से रोक हटने के बाद आयोग ने दोबारा प्रक्रिया को तेज कर दिया है। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अंतिम चयन सूची जारी कर पुलिस विभाग को नए आरक्षी मिल जाएंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version