Uttarakhand

बड़ी खबर ! हिमगिरि एक्सप्रेस का रुड़की में स्टॉपेज बहाल , अब सीधे जम्मू और हावड़ा का सफर आसान होगा….

Published

on


रुड़की : रुड़की रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। करीब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज फिर से शुरू कर दिया गया है। सोमवार, 7 अप्रैल की सुबह हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह फैसला हजारों यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो जम्मू, हावड़ा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे कानपुर देहात से यात्रा करते हैं।

हिमगिरि एक्सप्रेस रुड़की स्टॉपेज से किसे मिलेगा फायदा?

हिमगिरि एक्सप्रेस के फिर से रुकने से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। रुड़की रेलवे स्टेशन पहले से ही A श्रेणी में शामिल है और अब यह केंद्र सरकार की अमृत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से भी लैस होने जा रहा है। ट्रेन के स्टॉपेज के साथ यात्रियों को अब सीधा कनेक्शन मिलेगा, खासतौर पर उन यात्रियों के लिए जिनके लिए पहले टिकट फुल होने के कारण सफर करना मुश्किल हो जाता था।

ट्रेन शेड्यूल और टाइमिंग

  • 2332 (जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस)
    रुड़की स्टेशन आगमन: सुबह 7:38 बजे
    प्रस्थान: सुबह 7:40 बजे
  • 12331 (हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस)
    रुड़की स्टेशन आगमन: सुबह 3:10 बजे
    प्रस्थान: सुबह 3:12 बजे

यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन दोनों दिशाओं में चलाई जाएगी और जम्मूतवी से हावड़ा तक लगभग 2000 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान

इस मौके पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हिमगिरि एक्सप्रेस का रुड़की में ठहराव यात्रियों के लिए सौभाग्य और सुविधा का विषय है। उन्होंने बताया कि अगले तीन-चार महीनों में रुड़की रेलवे स्टेशन को पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर दिया जाएगा। साथ ही झबरेड़ा-देवबंद रेलवे लाइन भी 15-20 दिनों में शुरू हो जाएगी, जिससे दिल्ली की यात्रा में 30 से 45 मिनट का समय बचेगा।

इसके अलावा, सहारनपुर-लक्सर और हरिद्वार सटल एक्सप्रेस को भी जल्द शुरू करने के प्रयास जारी हैं, ताकि यात्रियों को और बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।

क्यों खास है यह फैसला?

रुड़की रेलवे स्टेशन से पहले ही जम्मू और हावड़ा के लिए भारी संख्या में यात्री सफर करते हैं। हिमगिरि एक्सप्रेस के स्टॉपेज से अब यात्रियों को विकल्पों की कमी नहीं होगी और सफर पहले से ज्यादा आसान और सुगम हो जाएगा।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version