Connect with us

Uttarakhand

बजरंग सेतु का 90% निर्माण कार्य पूरा, जनवरी में उद्घाटन संभव l

Published

on

बजरंग सेतु का 90% निर्माण कार्य पूरा, जनवरी में उद्घाटन संभव l


ऋषिकेश: उत्तराखंड के पहले कांच वाले बजरंग सेतु का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया और बताया कि लगभग 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। दोनों ओर पेंटिंग का कार्य भी प्रगति पर है। उम्मीद है कि जनवरी 2026 तक यह पुल आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

68.86 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह 132.30 मीटर स्पान वाला बजरंग सेतु, 1929 में बने ऐतिहासिक लक्ष्मण झूला पुल के निकट बनाया जा रहा है। यह पुल स्थानीय लोगों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए आवागमन का एक वैकल्पिक और सुरक्षित मार्ग प्रदान करेगा।

मंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता और तय समय सीमा में पूरे किए जाएं। इसके साथ ही, उन्होंने तपोवन क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत बनने वाले सच्चाधाम घाट (गऊ घाट) और आस्था पथ परियोजना का भी जायज़ा लिया। यह परियोजना 1219.93 लाख रुपये की लागत से विकसित की जा रही है, जिसमें 100 मीटर लंबा और 18 मीटर चौड़ा घाट, 300 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा आस्था पथ, चेंजिंग रूम, अप्रोच रोड, लाइटिंग, बेंच और रेलिंग आदि शामिल हैं।

सतपाल महाराज ने सभी विकास कार्यों को तीर्थयात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement