Uttarakhand
प्रसव के बाद माँ की मौत, अस्पताल में मचा हंगामा
चमोली: गोपेश्वर जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रसव के दौरान एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मीना देवी, निवासी बछेर गांव के रूप में हुई है। मीना के परिजनों और गांववालों ने इस घटना को अस्पताल प्रशासन की लापरवाही बताया और अस्पताल परिसर में काफी देर तक हंगामा किया।
तड़के हुई घटना, नवजात वेंटिलेटर पर
मीना देवी को शनिवार देर रात प्रसव पीड़ा के चलते जिला अस्पताल लाया गया था। रात में ही डॉक्टर्स ने डिलीवरी की तैयारियां शुरू कर दी थीं।
महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृता के अनुसार, तड़के लगभग 3:30 बजे प्रसव के दौरान मीना देवी की बीपी अचानक बढ़ गया और उसे झटके आने लगे। डॉक्टरों ने स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन करीब आधे घंटे बाद मीना की मौत हो गई।
मीना के नवजात शिशु की हालत भी नाजुक है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने उठाए सवाल
घटना की खबर फैलते ही परिजन और गांव के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मीना की मौत को चिकित्सीय लापरवाही बताया और जमकर नाराज़गी जताई।
लोगों ने सवाल उठाया कि अगर समय रहते जरूरी प्रोटोकॉल अपनाए जाते, तो शायद मीना को बचाया जा सकता था।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
मामला गंभीर होता देख मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अभिषेक गुप्ता और डीएसपी अमित सैनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत करते हुए आश्वासन दिया कि:
मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी
जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई तय है
इसके बाद लोग शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मां की मौत, नवजात की जंग – एक परिवार पर टूटा कहर
मीना देवी की मौत ने प्रदीप सिंह के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घर में मातम पसरा है और नवजात की हालत को लेकर हर कोई चिंतित है।