Uttarakhand
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर चारों धामों में आयोजित हुई विशेष पूजा-अर्चना और हवन l

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को उत्तराखंड के चारों धामों…बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत अन्य तीर्थ स्थलों पर विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया। तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं ने भगवान से प्रधानमंत्री की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
बदरीनाथ धाम में बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विशेष हवन हुआ, जहां तीर्थ पुरोहितों ने भगवान बदरी विशाल से प्रधानमंत्री की मंगलमयी भविष्य की प्रार्थना की। इसी तरह केदारनाथ धाम में भी महाऋषि रुद्राभिषेक कराया गया, जिसमें पुरोहितों ने बाबा केदार से आशीर्वाद मांगा।
तीर्थ पुरोहितों ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से उत्तराखंड के चारों धामों का स्वरूप बदला है, और तीर्थाटन से जुड़े क्षेत्रों में ऐतिहासिक पुनर्निर्माण और विकास हुआ है। उन्होंने यह भी स्मरण किया कि प्रधानमंत्री स्वयं भी कई बार केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन को पधार चुके हैं।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर विशेष पूजा-पाठ और प्रार्थना सभाएं आयोजित हुईं, जिनमें स्थानीय लोग और तीर्थ यात्री बड़ी संख्या में शामिल हुए। राज्य के अन्य मंदिरों और तीर्थस्थलों में भी लोगों ने स्वतःस्फूर्त तरीके से हवन और पूजा कर प्रधानमंत्री के लिए मंगलकामनाएं कीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह है, और उत्तराखंड की जनता के मन में भी उनके लिए गहरा सम्मान और प्रेम है। आज प्रदेशभर में लोगों ने हर्ष और श्रद्धा के साथ विशेष पूजा और हवन किए। मैं प्रदेशवासियों की ओर से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूँ और भगवान बदरीविशाल से उनकी दीर्घायु की कामना करता हूँ।