Uttarakhand

पुलिस जवानों पर जानलेवा हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस ने STF देहरादून के साथ मिलकर की गिरफ्तारी।

Published

on


हरिद्वार – पुलिस ने STF देहरादून के सहयोग से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जो दो माह पूर्व रात्रि गश्त के दौरान होमगार्ड पर लोहे की रोड से जानलेवा हमला करने के मामले में फरार था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया।

घटना की जानकारी
यह घटना 14 और 15 अक्टूबर 2024 की रात की है, जब हेड कांस्टेबल कुंदन और होमगार्ड विक्रम ने गश्त के दौरान संदिग्ध वाहन सवारों को रोककर पूछताछ की। इन वाहन सवारों ने मौके का फायदा उठाते हुए छुपाकर रखी लोहे की रोड से पुलिस जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता से उनकी तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी फरार हो गए।

ईनाम की घोषणा
फरार अपराधी अंशुल की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार ने ₹25,000 का ईनाम घोषित किया था, जिसे बाद में आईजी गढ़वाल द्वारा ₹50,000 तक बढ़ा दिया गया था।

आरोपी का नाम और पता:
1. अंशुल पुत्र खेम सिंह निवासी: ग्राम भागुवाला चमडरिया, थाना मंडावली, बिजनौर
वर्तमान पता: बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ, ज्वालापुर, हरिद्वार

पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद सख्त कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

#Haridwar #PoliceArrest #WantedCriminal #STFDehradun #IronRodAttack #PoliceAction #RewardInCrime #HaridwarNews #CrimeUpdate #50KReward #CrimeNews #LawAndOrder #VigilantPolice #CriminalCaught #JusticeServed #PoliceGuts #PublicSafety #HaridwarPolice #DoonSTF #ArrestUpdate



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version