Uttarakhand
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 900 ग्राम अफीम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
उधम सिंह नगर/काशीपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के आदेश अनुसार नगर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर निर्देश दिया गया था कि इस तरीके के नशे कारोबारियों पर पैनी नजर रखते हुए इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
इसी क्रम में पुलिस ने टीम बनाकर नशे के विरुद्ध चलाए अभियान के तहत प्रतापपुर चौकी प्रभारी कपिल कंबोज के नेतृत्व में हेमपुर रोड सैनिक कॉलोनी पुलिया के पास एक बाइक सवार को रोका गया, जो पुलिस को देख कर भागने की फिराक में था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हैं उक्त व्यक्ति को धर दबोचा। जामा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से लगभग 900 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम सतविंदर सिंह पुत्र कुंवर पाल निवासी शिवलालपुर अमर झंडा थाना आईटीआई बताया। आज घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और आगे भी इस तरीके की चेकिंग अभियान जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत आज न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।