Connect with us

Uttarakhand

पुलिस को देख खेत में छुपकर शुरू की की फायरिंग, काशीपुर में एनकाउंटर के बाद डकैत गिरफ्तार; एक फरार

Published

on

पुलिस को देख खेत में छुपकर शुरू की की फायरिंग, काशीपुर में एनकाउंटर के बाद डकैत गिरफ्तार; एक फरार

उत्तराखंड के एक बार फिर डकैत और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ है। पुलिस को पीछा करते देख डकैत खेतों में छुपकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गिरफ्तार हो गया, जबकि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया है। 

पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर काशीपुर में हुआ है। पुलिस घेराबंदी कर फरार बदामश की तलाश में जुटी हुई है। ज्वेलर पिता-पुत्र के साथ लूट की वारदात में वांछित चल रहा शातिर बदमाश मंगलवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। 

उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को काशीपुर के सरकारी अस्पताल से हल्द्वानी रेफर किया गया है। सूचना पर काशीपुर पहुंचे एसएसपी ने अस्पताल में घायल बदमाश से पूछताछ की।

21 सितंबर की शाम को मोहल्ला जुलाहान निवासी संजीव कुमार वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा रेहड़ (बिजनौर ) स्थित अपनी ज्वैलर्स की दुकान बंद कर अपने पुत्र अक्ष वर्मा के साथ बाइक से घर जा रहे थे। 

फीका पुल के पास जैनेसिस स्कूल के तिराहे पर पीछे से एक बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बदमाश तमंचा दिखाकर 25 ग्राम सोने की ज्वैलरी, 250 ग्राम चांदी का सामान, एक एप्पल का मोबाइल फोन, पचास हजार रुपये नकदी लूट ले गए। 

छानबीन के दौरान इस घटना में कुंडा के शातिर बदमाश दिलशाद की लिप्तता प्रकाश में आई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। मंगलवार रात करीब दो बजे सूत मिल चौकी पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। 

शक होने पर दो बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो वह रायपुर रोड की और भागने लगे। पुलिस को आता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के चलते बदमाश सड़क किनारे गन्ने के खेत में घुस गए। 

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को काशीपुर के सरकारी अस्पताल से हल्द्वानी रेफर किया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बदमाश दिलशाद से भी पूछताछ की।

फारेंसिक टीम ने एकत्र किए साक्ष्य

बुधवार को मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और घटनास्थल से खून के सैंपल लिए। वहीं, घटना के बाद धर्मपुर पुलिस चौकी पहुंची एसओजी और कोतवाली पुलिस टीमें फरार बदमाश की तलाश में यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र रेहड़, अफजलगढ़, धामपुर, भूतपुरी समेत आसपास के इलाकों में दबिशें दे रही हैं। सूत मिल चौकी प्रभारी धीरज टम्टा ने बताया घायल बदमाश की पहचान दिलशाद हुसैन निवासी थाना कुंडा के रूप में हुई है। यह एक एक शातिर किस्म का बदमाश है। पिछले दिनो फीका नदी पर सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना को इसी शातिर बदमाश का हाथ है। दिलशाद पर पहले से भी कई मुकदमे चल रहे हैं।

सूत मिल गेट पर दो बाइक सवारों को चेकिंग के लिए रोका गया। पीछा करने पर वह जंगल की ओर भागने लगे। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश दिलशाद के पैर में गोली लगी है। दिलशाद के खिलाफ जसपुर के अलावा यूपी में लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आपराधियों की तलाश की जा रही है।

मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर।

काशीपुर के सरकारी अस्पताल में बुधवार को घायल बदमाश से जानकारी लेते एसएसपी



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement