Uttarakhand
पुलिस की गोली से घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर, कई संगीन मामलों में था वांछित

रुड़की (हरिद्वार): हरिद्वार जिले के रुड़की में रविवार देर रात एक नाटकीय मुठभेड़ में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को धर दबोचा। मुठभेड़ उस वक्त हुई जब गंगनहर कोतवाली पुलिस पनियाला गांव के कट पर संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सिल्वर बुलेट बाइक पर सवार युवक ने पुलिस के रोकने पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग में हमलावर को घायल कर पकड़ लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी की पहचान उवेश पुत्र फुरकान, निवासी पुरानी तहसील, रुड़की के रूप में हुई है।
14 से ज्यादा केस, कुकर्म का भी आरोप
पुलिस के मुताबिक उवेश गंगनहर कोतवाली का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 14 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, मारपीट, जानलेवा हमला और हाल ही में एक किशोर का अपहरण कर पिस्टल के बल पर कुकर्म करने का संगीन आरोप भी शामिल है। इस मामले में पीड़ित के पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था और पुलिस तभी से उवेश की तलाश में जुटी थी।
घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
मुठभेड़ की पूरी कार्रवाई सालियर से पनियाला की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई। बुलेट सवार उवेश ने जैसे ही पुलिस पर गोली चलाई, पुलिस ने वायरलेस पर सूचना प्रसारित कर क्षेत्र के थानों को अलर्ट किया। कुछ ही देर में सालियर बाईपास पर पुलिस ने उसे घेर लिया और जवाबी फायरिंग में काबू पाया।
एसएसपी ने की पुष्टि
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी की हालत स्थिर बताई जा रही है। एसएसपी ने यह भी कहा कि इतिहास दर्ज अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।