
बाजपुर में अफीम तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दरअसल, एसएसपी के निर्देश पर गुरूवार देर शाम ANTF और दोराहा पुलिस की संयुक्त टीम ने हाईवे स्थित संधू ढाबे पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही ढाबे में बैठे दो लोग भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेरा बंदी कर पकड़ कर जब तलाशी ली तो उनके पास से 1 किलो 321 ग्राम अफीम बरामद की गई।
दो तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों की अफीम बरामद
बरामद अफीम की अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग पांच लकिह रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान-
-
दामोदर लाल शर्मा निवासी केलाखेड़ा
-
वल किशोर निवासी यूपी के गांव जालाफ नगला रामपुर
सीओ विभव सैनी ने बताया कि
एसएसपी के निर्देश पर बृहस्पतिवार देर शाम ANTF और दोराहा पुलिस की संयुक्त टीम ने हाईवे स्थित संधू ढाबे पर छापा मारा। इस दौरान ढाबे में कुर्सी पर बैठे दो लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें तेजी से घेराबंदी कर पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई, और मामले की जांच बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल को सौंपी गई।