Uttarakhand

पिथौरागढ़ से मुनस्यारी व हल्द्वानी से अल्मोड़ा हेली सेवा हुई शुरू

Published

on


देहरादून: उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों को हवाई सेवा से जोड़ने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है। उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा का संचालन बुधवार 1 अक्तूबर 2025 से शुरू हो रहा है।

डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद हैरिटेज एविएशन ने उड़ानों की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। यात्रियों के लिए इन दोनों मार्गों पर प्रति सीट किराया ₹2500 तय किया गया है।

हेली सेवा का समय इस प्रकार रहेगा….

पिथौरागढ़ से मुनस्यारी: सुबह 10:30 बजे

हल्द्वानी से अल्मोड़ा: सुबह 11:50 बजे

योजना के तहत यह सेवा उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) द्वारा चलाई जा रही है। यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि इस पहल से न केवल स्थानीय लोगों को समय की बचत होगी…बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

पहाड़ों के कठिन सफर को कुछ मिनटों की हवाई यात्रा में बदलकर यह हेली सेवा स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version