पिथौरागढ़: सीमांत पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने करवट ले ली है। मुनस्यारी की जोहार घाटी, धारचूला की दारमा और व्यास घाटियों में सीजन की पहली बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है।
करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर बसे दारमा घाटी के अंतिम गांव सीपू में चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। बर्फ की मोटी परतों ने घाटी को किसी स्वर्गिक दृश्य में बदल दिया है। व्यास घाटी के नाभीढांग और दांतू क्षेत्रों में भी देर रात से लगातार बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
स्थानीय टूर ऑपरेटर मनीष रावल ने बताया कि “बर्फबारी से ओम पर्वत और पंचाचूली की चोटियां चमक उठी हैं, जिनकी झलक देखने के लिए पर्यटक मुनस्यारी पहुंचने लगे हैं।” वहीं, दांतू के होम स्टे संचालक अभिराज दताल का कहना है कि सोमवार देर रात शुरू हुई बर्फबारी और हल्की बारिश मंगलवार रात तक जारी रही, जिससे क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई है।
ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें…
बारिश और बर्फबारी के चलते बाजारों में सन्नाटा छाया रहा, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगों ने ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया। मुनस्यारी का अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।