Uttarakhand
पिथौरागढ़ में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक…
पिथौरागढ़ जनपद में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने एवं औषधि उत्पादकों कें कलस्टर विकसित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में वन,पर्यटन, जन्तु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर चर्चा की गई तथा वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में डीएफओ द्वारा जनपद में इको टूरिज्म बढ़ाने की कार्य योजना जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई जिसका जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया। कार्य योजना के अवलोकन के दौरान जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिये कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देने संबंधी कार्य योजना में चिफलाकेदार में ट्रैकिंग रूट, वन पंचायतों में टेम्परेरी टेंट विलेजिज बनाने, होमस्टे को प्रमोट करने, नेचर गार्ड की ट्रेनिंग, इको टूरिज्म के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों की चिन्हित करना तथा ऐसे लोगों को हाउसकीपिंग की ट्रेनिंग देना आदि को भी कार्य योजना में शामिल किया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वन पंचायतों के सरपंचों एवं इको टूरिज्म के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों के साथ बैठक आयोजित कर इको टूरिज्म को बढ़ावा देने वाले विषय पर सुझाव प्राप्त किए जाए ताकि उनको कार्य योजना में शामिल किया जा सके।