Uttarakhand
पहले गला घोंटा, फिर काटा सिर! हल्द्वानी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा

हल्द्वानी हत्याकांड: हल्द्वानी के गौलापार में 10 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिमांड पर लिए गए आरोपी निखिल जोशी ने पूछताछ में कबूला कि उसने मासूम का सिर पाटल (धारदार हथियार) से काटा था और फिर सबूत मिटाने के लिए उसे अपने घर में रखे गेहूं के ड्रम में छिपा दिया था।
हत्या से पहले गला घोंटा फिर सिर काटा
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी ने पहले मासूम का गला घोंटकर उसकी जान ली और बाद में गला काटा। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पाटल बरामद कर लिया, जिसे उसके घर के एक ड्रम में छिपाकर रखा गया था।
गलती से कटा मासूम का हाथ ?
पुलिस पूछताछ में आरोपी निखिल ने दावा किया कि वह सिर्फ गला काट रहा था, लेकिन उसी दौरान मासूम का हाथ सिर की ओर आ गया और वार उस पर भी लग गया, जिससे हाथ कट गया। हालांकि पुलिस इस बयान की सच्चाई की जांच कर रही है।
परिजनों के सामने निकाला गया हथियार
पाटल की बरामदगी के समय पुलिस मृतक के चाचा और चचेरे भाई को भी आरोपी के घर लेकर गई। उनके सामने ही गेहूं के ड्रम से पाटल निकाला गया। मासूम के पिता ने बताया कि पुलिस ने हथियार उन्हें भी दिखाया, जिससे उन्हें यह संतोष हुआ कि सबूत सुरक्षित मिला है।
निखिल अकेला नहीं, पूरा परिवार दोषी
हालांकि मृतक के परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि हत्या में निखिल का परिवार भी शामिल है, लेकिन पुलिस सिर्फ उसे ही आरोपी बना रही है। मासूम के पिता का कहना है कि उनका परिवार गरीब है और आरोपी का परिवार संपन्न, इसीलिए पुलिस पक्षपात कर रही है।
सीबीआई जांच की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना
मासूम के परिजनों ने जन एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के साथ मिलकर सोमवार से बुद्धपार्क में धरना शुरू किया जो अब अनिश्चितकालीन धरने में बदल चुका है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि जब तक सीबीआई जांच की घोषणा नहीं होती, वे धरना जारी रखेंगे। अनिल कुमार सिंह ने भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।