Uttarakhand

पत्रकार पंकज पंवार की पत्नी के निधन पर सीएम धामी ने जताया शोक, परिजनों से मिलकर दी सांत्वना l

Published

on


देहरादून: वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार की पत्नी स्वाति पंवार का आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, वह सेकेंड फ्लोर से नीचे गिर गईं, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान उनकी स्थिति नाजुक बनी रही और अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस दुखद घटना से परिवार सहित पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्यों ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘पत्रकार पंकज पंवार की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version