देहरादून: उत्तराखंड में आगामी पंचायत चुनावों पर रोक लगाने के लिए नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी (SDC) फाउंडेशन द्वारा दायर की गई है।
बारिश में चुनाव पर उठे सवाल
याचिका में 24 और 28 जुलाई को प्रस्तावित पंचायत चुनावों को स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। SDC फाउंडेशन का कहना है कि राज्य में भीषण मानसूनी बारिश के चलते मतदान और चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।
याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि सरकार को चुनाव प्रक्रिया सितंबर के अंत या अक्टूबर-नवंबर तक स्थगित करने के निर्देश दिए जाएं।
हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
अब हाईकोर्ट इस याचिका पर विचार करेगा कि क्या मानसून की परिस्थिति को देखते हुए चुनाव टाले जाने चाहिए या नहीं।