Uttarakhand

नैनीताल में पुलिस की नशे की खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 83 लाख की स्मैक बरामद

Published

on


nainital news

नैनीताल : हल्द्वानी में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नैनीताल पुलिस ने 83 लाख की स्मैक और नशे के इन्जेक्शन बरामद किए हैं।

नैनीताल में पुलिस की नशे की खिलाफ बड़ी कार्रवाई

नैनीताल में पुलिस की नशे की खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी सिटी ने बताया कि काठगोदाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 275 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 83 लाख रुपये आंकी जा रही है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान मंजीत सिंह के रूप में हुई है। जो उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि वह स्मैक कहां से लाया और इसे कहां सप्लाई करने वाला था।

26 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार 

दूसरी कार्रवाई में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 26 नशीले इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। इस मामले में अभिषेक आर्य नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो मुखानी क्षेत्र का रहने वाला है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि नशे से जुड़ी किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version