![]()
नैनीताल में तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर
नैनीताल में तल्लीताल के फांसी गदेरा क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। कार की चपेट में आए तीनों लोगों की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाला कार चालक पुलिसकर्मी है। फिलहाल पुलिस चालक और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, हरिनगर निवासी बिहारी लाल, पप्पू और राजेश लाल गुरुवार सुबह पेंटिंग का काम करने के लिए राजभवन मार्ग स्थित आर्मी गेस्ट हाउस जा रहे थे।
पेंटिंग कार्य के लिए निकले थे मजदूर
इसी दौरान चढ़ाई वाले मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद भी चालक ने वाहन नहीं रोका और आगे बढ़ते हुए तीनों को कुचलता चला गया। जब राहगीरों और स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और मौके पर पहुंचे, तो चालक और उसका साथी वाहन को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए। लोगों ने किसी तरह कार के नीचे दबे तीनों घायलों को बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिसकर्मी चालक की तलाश तेज
सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि हादसे में घायल बिहारी लाल की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि वाहन एक पुलिसकर्मी चला रहा था। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक और उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। मामले की जांच जारी है।