Uttarakhand

नैनीताल पुलिस की नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 255 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

Published

on


नैनीताल – प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रम्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देशन में, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी और दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवक्षण में एसओजी प्रभारी संजीत राठोड और थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान एमवीआर गेट से चोरगलिया की ओर जाते समय दो युवकों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद की।

गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना चोरगलिया में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे जलालाबाद, उ०प्र० से स्मैक खरीदकर अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए हल्द्वानी के युवाओं को बेचने लाए थे, लेकिन पुलिस चैकिंग में पकड़े गए।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. मौ० आमिर (उम्र 25 वर्ष) पुत्र मुशर्फ हुसैन, निवासी मौ० खेड़ा, कब्रिस्तान के पास, थाना अमरिया, जिला पीलीभीत, उ०प्र०
2. मौ० मोहीद (उम्र 24 वर्ष) पुत्र मौ० शाहिद, निवासी खेड़ा मौहल्ला, थाना अमरिया, जिला पीलीभीत, उ०प्र०

अभियुक्तों से 255 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने गिरफ्तारी टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500 रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

#DrugsFreeDevbhumiMission2025 #NashamuktBharat #NainitalPolice #AntiDrugCampaign #NDPSAct #DrugBust #CrimePrevention



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version