Uttarakhand
नशे के खिलाफ लगातार तस्करों पर नकेल कस रही उत्तराखंड पुलिस, 5 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
हरिद्वार – हरिद्वार में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली रानीपुर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने 5 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है, जबकि दूसरा बालिग तस्कर है। दोनों तस्कर हरिद्वार के लोकल बाजार में नशे का सामान सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनकी स्कूटी और कार को भी ज़ब्त कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई है
1. मोहसिन पुत्र शौकीन निवासी ग्राम मच्छरहेडी, थाना नकुड, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश (उम्र 27 वर्ष)
2. बाल अपचारी किशोर
पुलिस ने तस्करों के पास से 5 किलो गांजा बरामद किया। एक तस्कर स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है। जानकारी के अनुसार, यह तस्कर स्थानीय क्षेत्र में नशे का सामान सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।
पुलिस की मेहनत और कप्तान का नेतृत्व
हरिद्वार पुलिस और ANTF की संयुक्त टीम ने तस्करी के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की। पुलिस कप्तान के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई को बहुत सराहा जा रहा है। टीम की तत्परता और मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई, जो नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में एक और अहम कदम साबित हुई है।
#DrugSmuggling #HaridwarPolice #AntiNarcoticsTaskForce #NarcoWar #PoliceSuccess #GanjaSeizure #HaridwarNews #JointOperation #StopDrugAbuse