Uttarakhand

नशे के खिलाफ पुलिस और एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार

Published

on


रुद्रपुर: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। उधमसिंहनगर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस ने यूपी के एक शातिर अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो से अधिक अफीम बरामद की गई है, इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

अफीम तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई खुलासे सामने आए

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई अहम खुलासे किए हैं। बताया गया कि वो यूट्यूब पर अफीम से संबंधित वीडियो देखकर अफीम के सौदागरों से संपर्क करता था और अवैध व्यापार करता था। पुलिस अब उसके नेटवर्क, सप्लाई चेन और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

इनपुट के आधार पर चलाया गया चेकिंग अभियान

बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली कि रुद्रपुर क्षेत्र में अफीम की सप्लाई होने वाली है। इसी के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र के प्रीत विहार नंबर-02, बारादरी रोड तिराहा के पास पुलिस और ANTF की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया और तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 32 ग्राम अफीम, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद हुआ।

आरोपी है बरेली का निवासी 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनीत आर्य, पुत्र रमेश आर्य, निवासी ग्राम अंजनी, थाना सिरौली, तहसील आंवला, जिला बरेली, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

ड्रग फ्री देवभूमि अभियान में निरंतर कार्रवाई

उधम सिंह नगर में पुलिस लगातार “ड्रग फ्री उत्तराखंड” अभियान चला रही है। इसी क्रम में नैनीताल जिले के काठगोदाम क्षेत्र से भी पुलिस ने दो अलग-अलग नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनसे स्मैक और कच्ची शराब बरामद हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और उधमसिंहनगर समेत पूरे क्षेत्र में लगातार सतर्कता बरती जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version