Uttarakhand
नशा तस्करों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस का कड़ा एक्शन, 636 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार…
उत्तरकाशी – मोरी पुलिस ने गत बृहस्पतिवार की देर सायं मोरी-सांकरी रोड पर मियांगाड पुल के पास चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के पास से 636 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। यह दोनों युवक वाहन संख्या UK07BS-9362 (मो0सा0) से चरस का परिवहन कर रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शाहरुख खान (26) और नौशाद (25) के रूप में हुई है। शाहरुख खान उत्तर-प्रदेश के बदांयू जिले के ग्राम हातरा का निवासी है, जबकि नौशाद देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र का रहने वाला है।
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
#Uttarkashi #MoriPolice #IllegalCharas #DrugTransport #Dehradun #CrimeNews #PoliceAction #Hindinews #DrugBust